Karnataka election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिर में बजरंगबली और बजरंग दल (Bajrangbali and Bajrang Dal) को लेकर खूब चर्चा हुई. बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने बजरंग बली को ही मुद्दा बना लिया था. लेकिन अब जब चुनाव में कांग्रेस (congress) को जीत मिली तो पार्टी कार्यकर्ता बजरंगबली की गदा के साथ ही जश्न मनाने लगे. यह तस्वीरें इसलिए अहम है, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी बजरंग बली को लेकर कांग्रेस पर बरसे थे.
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है. जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया. ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है.