Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया अपने गृह जिला मैसूर के वरुणा में मतदान करने कि लिए मतदान केंद्र पहुंचे. कर्नाटक के सभी बड़े नेताओं की तरह पूर्व सीएम भी वोटिंग से पहले मंदिर में दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने यहां भगवान की पूजा की. मतदान के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राज्य में कांग्रेस पार्टी के लिए 130 से 150 सीट जीतने का दावा किया.
13 मई को होगी वोटों कि गिनती
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. बता दें कि राज्य की 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. हालांकि वोटों कि गिनती 13 मई को की जाएगी.