Karnataka Election 2023: कर्नाटक में जारी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बीच राज्य के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (JDS Leader HD Kumaraswamy) ने जनता से खास अपील की है. उनका कहना है कि जनता उन्हें 'किंग' बना दे. एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी ने कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं.
निष्पक्ष चुनाव की सिर्फ घोषणा की जाती है- कुमारस्वामी
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ बीजेपी को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है. बता दें कि शुरुआती सुस्ती के बाद वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 20.94 फीसदी वोटिंग हुई है.