कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के जारी मेनिफेस्टो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है. मंगलवार को कर्नाटक के होसपेट जिले में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद कर दिया और अब वह ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने वालों को ताले में बंद करना चाहती है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को पहले प्रभु श्रीराम से तकलीफ थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से नफरत है..
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘‘भाजपा कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी. बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए... नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में मतदान होना है, जिसको देखते हुए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सबसे बड़ा वादा किया है कि सरकार बनने पर पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। इसी घोषणा पत्र को लेकर अब पीएम मोदी ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है.