Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in karnataka) ने राज्य में रोड शो, रैली और जनसभाएं (Priyanka Gandhi road show) की. महादेवपुरा में रोड शो के दौरान प्रियंका ने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
Karnataka Elections: PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना , कहा- झूठ फैला ने के लिए इकोसिस्टम बनाया
इससे पहले कर्नाटक के मोदबिद्री में जनसभा के दौरान प्रियंका पीएम और बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी यहां विकास की बात करने की बजाय आतंकवाद की बात कर रहे हैं. लेकिन ये तो वो जगह नहीं है, यहां आतंक है तो महंगाई और बेरोजगारी का. प्रियंका बोलीं पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी और आपके 40% कमीशन सरकार के कारण है. पहले यहां 4 अलग-अलग बैंक थे, जिसे इस सरकार ने एक बैंक में विलीन कर दिया.
प्रियंका ने कहा, ‘‘वे आपके (लोगों के) वास्तविक मुद्दों के बारे में बात नहीं करते. मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहती हूं कि महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार का 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार (कमीशन) असली चरमपंथ है’’उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों के समय वादे करती है, लेकिन लोगों को इस आधार पर वोट देना चाहिए कि उसने (भाजपा ने) कर्नाटक में पिछले तीन वर्षों में क्या काम किये हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘धर्म, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के बारे में बात करते हुए भाजपा नेता यह नहीं देखते कि उनके शासन के तहत कर्नाटक में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है। एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने आत्महत्या कर ली.’’उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने शासन के दौरान छह लाख करोड़ रुपये की लूट-खसोट की है. उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के बाद और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के गलत क्रियान्वयन के कारण राज्य में लघु एवं मध्यम उद्योगों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके चलते हजारों युवा बेरोजगार हो गये.प्रियंका ने कहा कि देश में सभी हवाई अड्डे और नये मंगलोर बंदरगाह सहित समुद्री बंदरगाह धनकुबेरों को बेचे जा रहे हैं, जो केंद्र की भाजपा सरकार के मित्र हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा अब गुजरात आधारित अमूल के साथ कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी दुग्ध ब्रांड का विलय कर इसे (नंदिनी ब्रांड को) नष्ट करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह भ्रष्टाचार का आतंकवाद देश में शासन कर रहा है.’’