Operation Kaveri: सूडान से 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) के तहत भारत आए लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुलाकात की. रविवार को कर्नाटक के शिवमोगा में पीएम मोदी ने हक्की पिक्की जनजाति के सदस्यों के साथ कुछ देर बातचीत भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा हर भारतीय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार देश के हर नागरिक की सुरक्षा पर चिंतित रहती है, उन्होंने कहा कि जब कभी भी दुनिया में कहीं भी, कोई भी भारतीय मुसीबत में होता है तो हम सोते नहीं है. बता दें कि संघर्षरत सूडान से कर्नाटक के हक्की पिक्की आदिवासी समुदाय के करीब 31 लोग सुरक्षित निकाले गए थे.
इसके बाद पीएम मोदी ने मैसूर के नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. भगवान शिव का यह बहुत पुराना मंदिर है. नंजनगुड प्राचीन तीर्थनगर है, जो कि मैसूर से 26 किलोमीटर दक्षिण में है.
हक्की-पिक्की कर्नाटक में एक अर्ध-खानाबदोश जनजाति है जो अपने पारंपरिक पौधों और जड़ी-बूटियों पर आधारित चिकित्सा प्रणालियों के लिए जानी जाती है. वह जंगलों के अंदर रहते हैं. ये पक्षियां पकड़ने वाले समुदाय हैं. इस समुदाय के लोग अपनी बोली ‘वागरीबुली’ के अलावा, विभिन्न भाषा जैसे कि कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित कई भाषाएं बोलते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये समुदाय गुजरात से दक्षिण भारत चले गए थे. इनकी दवाओं पर कर्नाटक के शहरों में रहने वाले लोग भी भरोसा करते हैं.