Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग खत्म हो गई, और अब रिजल्ट को लेकर एग्जिट पोल और विभन्न दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि हम बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनाने वाले है. उन्होंने कहा कि वो कर्नाटक की जनता को जानते हैं और उन्हें100 प्रतिशत भरोसा है कि राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
वहीं कर्नाटक के और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली का कहना है कि राजनीति में मेरे 55 सालों के अनुभवों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा सरकार के खिलाफ है और इस सरकार को हटाना चाहती है, राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी.
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में 66.46 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया. चुनाव आयोग की ओर से आंकड़े जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई. हालांकि, आयोग ने ये भी कहा कि अंतिम आंकड़े गुरुवार तक पता चल चलेंगे. आयोग ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुआ मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ, जिसके लिए 58,545 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. राज्य में 2018 के विधानसभा चुनावों में से तुलना करें तो उस साल 72.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था,यानि इस बार वोटिंग परसेंटेज कम है.
इस चुनाव में निष्पक्ष मतदान कराने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कर्नाटक पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस बलों को बुलाया गया है. करीब 3 लाख तमदान कर्मियों को इस चुनाव के लिए तैनात किया गया है.