कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता रहे जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने पर BJP का कहना है कि जगदीश शेट्टार को लेकर कांग्रेस को झटका लगेगा. कर्नाटक के मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कहा कि जगदीश शेट्टार 6 बार विधायक रहे. यहां तक कि वे सीएम भी रहे. वह पार्टी के अध्यक्ष थे. उन्होंने सभी पदों पर कब्जा किया हुआ था.
ये भी देखें: अतीक की हत्या पर सियासत तेज, नीतीश ने कहा घटना दुखद तो महबूबा मुफ्ती बोलीं-UP में जंगलराज
बता दें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी के मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे ने शेट्टार को पार्टी में शामिल कराया.
ये भी देखें: चार जवानों की हत्या का चश्मदीद ही निकला आरोपी, सख्ती करने पर कबूला अपना जुर्म