काफी मंथन के बाद आखिरकार बीजेपी ने कर्नाटक (Karnataka) में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (BJP Candidates List) कर दी. इसमें 189 उम्मीदवारों के नाम हैं. सूची में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेन्द्र का भी नाम शामिल है, जो पिता के पारंपरिक सीट शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा के दबाव में बीजेपी ने ये कदम उठाया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी पारंपरिक शिगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लिस्ट में छह बार के विधायक और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को जगह नहीं मिली है.
Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शेट्टार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें यह निर्णय स्वीकार नहीं है यानी टिकट बंटवारा होते ही चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है. बागियों को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है.