Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी हुई सत्तारूढ़ बीजेपी की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं हैं, जिसपर सवाल उठने लगे हैं. मुसलमानों को नजरअंदाज किए जाने के सवाल पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अभी कई सीटें बाकी हैं और पार्टी इस पर फैसला लेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि दिग्गज नेताओं ने चुनावी दौड़ से किनारा कर लिया है. बता दें कि कर्नाटक में 224 में से 189 सीटों के लिए बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की घोषणा की.