Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की ओर तेजी से बढ़ रही कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शाम 5 बजकर 30 मिनट तक कांग्रेस 137 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 64 सीटों पर आगे है. वहीं JDS को सिर्फ 20 सीटें मिलती दिख रही हैं.
हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना अब तय हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस अकेले अपने दम पर सरकार बनाने के लिए तैयार है. इसी के साथ देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न का माहौल है. कहीं ढोल-नगाड़े बजे तो कहीं पटाखे जलाएं तो कहीं कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने डांस कर खुशी जाहिर की.