कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस की जीत के बाद केरल के तिरुवनंतपुरम से एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें तिरुवनंतपुरम में लोग राहुल गांधी के पोस्टर को दूध से नहलाते नजर आ रहे हैं वहीं देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कहीं होली खेलते तो कहीं पटाखे बजाते नजर आ रहे है.पार्टी कार्यकर्ता मिठाईयां भी बांटते नजर आ रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर साफ हो जाने के बाद राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना चुकी है.आपको बता दें कि दक्षिण के किसी भी राज्य में पार्टी सत्ता में नहीं है.जिसकी वजह से कर्नाटक विधानसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.जीत का जश्न अब कर्नाटक के साथ साथ आस पास के राज्यों में भी देखा जा रहा है.