Karnataka Assembly Election Results: कर्नाटक में जीत के साथ कांग्रेस में जीत के साथ हलचल तेज हो गई है. पार्टी ने सभी विधायकों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बेंगलुरु बुलाने का इंतजाम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि पार्टी के सभी विधायकों को हेलिकॉप्टर से बेंगलूरु बुलाया जा रहा है.
बता दें कि रुझानों में पार्टी कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच पार्टी के दिल्ली और बेंगलूरु दफ्तर से जश्न की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधनसभा सीटों के लिए एक चरण में 10 मई को वोट डाले गए थे.
हालांकि आज यानी 13 मई को यहां वोटों की गिनती की जा रही हैं. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के साथ जेडीएस भी मुकाबले में अपनी मजबूती के लिए लड़ रही है.