Karnataka Election Results: कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार खामोशी के साथ जीत का जश्न तो मना रहे हैं, लेकिन मीडिया से बात करते हुए वो भावुक हो गए.
उन्होंने कहा वो अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को जीत का श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. शिवकुमार बोले कि उन्होंने पहले ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा वो भूल नहीं सकते कि जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब वो पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.