Karnataka Election Results:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरों का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे. सिद्धारमैया ने उम्मीद जताई है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
जीत के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे.