Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती के बाद तय हो जाएगा कि राज्य में पीएम मोदी का जादू चलेगा या कांग्रेस की लोकर लीडरशिप कमाल दिखाएगी.
ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ बीजेपी के लिए पीएम मोदी, अमित शाह जैसे केंद्रीय नेताओं ने राज्य में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला तो दूसरी ओर कांग्रेस के लिए राहुल-प्रियंका लाइमलाइम में तो रहे पर पार्टी ने अपनी लोकल लीडरशिप को भी मजबूती से थामे रखा. फिर चाहे वो पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो, कद्दावर नेता डीके शिवकुमार हो, पूर्व सीएम सिद्धारमैया हो या फिर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार हो...इन सभी की राज्य में जमीनी पकड़ मजबूत है, और सालों तक कर्नाटक में रहने की वजह से यहां के लोगों से इनका अच्छा-खासा जुड़ाव और प्रभाव भी है. इसी को समझते हुए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने आपसी तनाव की खबरों को दरकिनार करने के लिए प्रचार के दौरान अक्सर साथ दिखे. पार्टी ने 'वोकल फॉर लोकल’ नारा भी अपनाया, और अब देखना दिलचस्प होगा कांग्रेस की लोकल लीडरशिप की मजबूती उसे कर्नाटक में किंग बनाती है या नहीं.