Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में राज्य के पूर्व सीएम (Former Cheif Minister) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का नाम भी शामिल है. पार्टी ने उन्हें वरुणा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे
वहीं, कर्नाटक की कनकपुरा सीट से प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सिद्धारमैया को उनके बेटे की सीट से टिकट मिला है. वही बताया जा रहा था कि पूर्व सीएम कोलार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की उम्मीदवारी का ऐलान किया गया है.