Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही हैं. पार्टी में चुनाव के बीच गुटबाजी हावी होती दिखाई दे रही है. मंत्रियों की कथित कमीशनखोरी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमले कर रही है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक बीजेपी के लिए समस्या उस के लगभग आधा दर्जन मंत्रियों ने बढ़ा दी है. ये मंत्री चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते हैं.
बीजेपी के कुछ विधायक भी पाला बदल चुके हैं और कुछ बदलने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए राज्य में सत्ता बचा पाना चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है.
पार्टी की चुनौती को इस बात से भी समझा जा सकता है कि कांग्रेस जहां आधे से ज्यादा कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर चुकी है, वहीं बीजेपी अभी तक उम्मीदवारों के नाम भी तय नहीं कर पाई है. पार्टी की पहली लिस्ट भी अगले हफ्ते तक ही आने की संभावना है.