Karnataka Election 2023: बेंगलुरू में PM मोदी का मेगा रोड शो, समर्थकों ने लगाए जय बजरंग बली के नारे

Updated : May 06, 2023 16:33
|
Editorji News Desk

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनाव से पहले शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने बेंगलुरू में मेगा रोड शो (Road Show in Bangalore) किया. पीएम का रोड शो सुबह 10 बजे शुरू होकर करीब 3 घंटे तक चला. इस दौरान 26 किमी की दूरी तय की गई और रोड शो लगभग 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ जुटी, लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश की, जय बजरंगबली (Jai bajranj bali) के नारे भी लगे. पीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. 

इससे पहले शुक्रवार यानी 5 मई को कर्नाटक हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल कर पीएम के रोड शो पर रोक लगाने की मांग की गई थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

उधर, राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक में 'बजरंग बली' का नाम लेकर चुनाव प्रचार किए जाने को लेकर उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगानी चाहिए.

गहलोत ने यहां अपने निवास पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री मोदी जी पर चुनाव प्रचार (कैंपेन) करने पर रोक लगानी चाहिए’’ उन्‍होंने कहा,‘‘ यह मांग मैं ऐसे नहीं कर रहा हूं, आप कानून पढ़ लीजिए. अगर कोई चुनाव प्रचार में धर्म के नाम पर या धार्मिक आधार पर बात करता है तो उसके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगती है, उसका निर्वाचन खारिज हो सकता है.’’

गहलोत ने कहा,‘‘जो प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं, खुलकर बोल रहे हैं,वे छिपा भी नहीं रहे हैं, इशारा भी नहीं कर रहे हैं... उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को उत्तर कन्नड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ‘गाली देने की संस्कृति’ का आरोप लगाया और कर्नाटक के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जब 10 मई को मतदान केंद्रों पर मतदान करें तो ‘जय बजरंग बली’ बोल कर उसे सजा दें.

Karnataka Elections 2023PM ModiPM Modi Road Show

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?