Karnataka Elections: सोमवार को कर्नाटक के रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक (Reservation based on religion unconstitutional) है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिमों (muslim reservation) को मिलने वाला चार प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो वह एक बार फिर से मुस्लिम आरक्षण ले आएगी. क्या आप चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण चाहते हैं? अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में वोक्कालिगा, लिंगायत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए कोटा बढ़ाया गया है.
अमित शाह ने गुब्बी में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (BS Yeddyurappa and Chief Minister Basavaraj Bommai) ने कर्नाटक के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिमों को मिलने वाला चार प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया और वोक्कालिगा, लिंगायत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए ‘कोटा’ बढ़ा दिया.
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कर्नाटक के चार विधानसभा क्षेत्रों में विशाल रोड शो (road show) किये, जिस दौरान उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगा. तुमकुर जिले के गुब्बी और तिप्तुर में, हावेरी जिले के रानेबेन्नूर में, और शिमोगा में रोड शो के दौरान मार्ग के दोनों ओर और आस-पास की इमारतों पर मौजूद लोगों ने शाह का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि अगर आप कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार लाते हैं, तो मोदी जी एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे.
गृह मंत्री ने चारों क्षेत्रों में रोड शो के समापन पर लोगों से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मोदी के नेतृत्व में राज्य में ‘डबल इंजन की सरकार’ सत्ता में आए. रोड शो के दौरान शाह के वाहन के साथ-साथ काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चल रहे थे, जो पार्टी का झंडा लिये हुए थे और भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये.