Karnataka Elections: कर्नाटक में गुरुवार को बीजेपी वर्कर्स ने ही पूर्व CM और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) की कार को घेर लिया. पार्टी के वर्कर्स ने उन्हें चुनाव प्रचार रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया. मामला कर्नाटक के चिकमगलुरू जिले का है. येदियुरप्पा ने घोषणा की थी कि उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र आने वाले चुनाव में उनके गढ़ शिकारीपुरा से ही मैदान में उतरेंगे. सीटी रवि द्वारा इस बात को खारिज करने की वजह से ही विरोध हुआ.
घटना चिकमगलुरू के मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र में हुई. पार्टी वर्कर्स और सीटी रवि के समर्थकों ने प्रभावशाली लिंगायत नेता येदियुरप्पा की कार को घेर लिया और MLA एमपी कुमारस्वामी को टिकट नहीं दिए जाने की मांग की. कुमारस्वामी मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से एक और टर्म चाह रहे हैं.
ये भी देखें- PM Modi in Karnataka: येदियुरप्पा को झुककर मोदी ने किया प्रणाम... कर्नाटक पर सौगातों की बौछार