Karnataka elections: कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी (bjp) की बोम्मई सरकार पर हमलावर (congress) कांग्रेस PayCM के बाद नया 'किविमेलेहुवा' यानी कान में फूल (flower-on-ear) अभियान लेकर आई है.
इसके तहत कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत सभी विधायक अपने कानों पर गेंदे का फूल लगाकर शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे. ये अभियान एक तरह की 'फूलगिरी' है, जिसमें कान पर फूल लगाकर बताया जा रहा है कि लोगों को फूल (fool) बनाया गया है.
Adani Group: हिंडनबर्ग के बाद फोर्ब्स ने लगाया अडानी पर आरोप, बैंक से कर्ज के लिए किया ये काम
अभियान के द्वारा कांग्रेस बीजेपी सरकार को वादे पूरे न कर पाने के लिए घेर रही है. आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को बीजेपी सरकार की ओर से बजट पेश किया गया. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि "2018 में किए गए 90 प्रतिशत वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. 2022-23 का सिर्फ 56 प्रतिशत बजट खर्च किया गया. पूरे न होने वाले और वादों के लिए तैयार रहिए. कान के फूल से सावधान"