साबुन और डिटर्जेंट (KSDL) अनुबंध घोटाले के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Madal Virupakshappa) को अग्रिम जमानत मिल गई है. कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka HC) ने मंगलवार को चन्नागिरी से बीजेपी विधायक विरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपए के बॉन्ड पर सशर्त अग्रिम जमानत (interim bail) दी और 48 घंटे के भीतर मामले में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.
वहीं घोटाले के आरोपी बीजेपी विधायक की जमानत पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. बता दें कि विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखा अधिकारी हैं, जिन्हें लोकायुक्त पुलिस ने 2 मार्च को केएसडीएल कार्यालय में अपने पिता की ओर से कथित रूप से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया था.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Cabinet: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली सरकार कैबिनेट में मिली जगह