कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म (uniform)मुहैया न कर पाने को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार को इस बात पर शर्म आनी चाहिए. दरअसल, कर्नाटक हाई कोर्ट में जस्टिस बी वीरप्पा (Justice B Veerappa)और केएस हेमलेखा की पीठ ने 2019 में इस संबंध में एक आदेश दिया था. सरकार (Government)ने इस आदेश का पालन नहीं किया था.
ये भी देखे:WHATSAPP को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अखबार में दे विज्ञापन
कोर्ट ने कहा- बच्चों के साथ खिलवाड़ कोर्ट के साथ खिलवाड़ है
न्यायमूर्ति वीरप्पा ने कहा, ‘इस तरह की चूक सरकार के लिए शर्म की बात है. बच्चों के साथ खिलवाड़ करना कोर्ट के साथ खिलवाड़ करना है. फालतू चीजों पर तो करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जबकि शिक्षा मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)है, फिर भी ऐसी दुर्दशा.क्या यह राज्य सरकार के लिए शर्म की बात नहीं है?
ये भी पढ़े:बिहार में टल गया बड़ा रेल हादसा! चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई