BJP JDS Alliance in Karnataka: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित जेडीएस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. जिसका पार्टी के भीतर ही विरोध होने की बात सामने आ रही है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्होने बीजेपी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में जमीनी लड़ाई लडी है ऐसे में कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. इस बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी-जेडीएस गठबंधन जारी रहेगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि "आज की बैठक में हमारे सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से BJP-JDS गठबंधन जारी रखने का समर्थन किया. बैठक में शामिल हुए सभी नेताओं ने देवेगौड़ा जी और मुझे अधिकृत किया है. हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.. सभी 18 विधायक यहां मौजूद थे और उन्होंने इस फैसले का समर्थन किया"
PM Modi Telangana visit: पीएम ने तेलंगाना को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, कई ट्रेन सेवा भी शुरू