केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shaha) ने कर्नाटक (Karnataka) पहुंचते ही जेडीएस (JDS) को बड़ा झटका दिया. जेडीएस के बड़े लिंगायत नेता बसवराज होराती (Basavaraj Horatti) मंगलवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. कर्नाटक विधान परिषद (karnataka Legislative Council) के मौजूदा अध्यक्ष बसवराज होराती बेंगलुरु ने अमित शाह, सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-Top 10 News: Eid पर भड़क उठी हिंसा, राज ठाकरे पर FIR... देखें 10 बड़ी खबरें
JDS का लिंगायत चेहरा थे होराती
बता दें कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. होराती के बीजेपी में शामिल होने के बाद कम से कम छह विधायकों के पार्टी छोड़ने की संभावना है. 72 साल के होराती 1980 से लगातार सात बार MLC चुने गए हैं. होराती को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा का करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें-दिन की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें