Karnataka-Maharashtra border dispute: कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा का विवाद बढ़ते जा रहा है. सोमवार को कर्नाटक पुलिस (Karnataka police)ने शिवसेना, कांग्रेस और NCP के 300 से अधिक सदस्यों को सीमा (Border) पर रोक दिया और वापस भेज दिया.
दरअसल, कर्नाटक में सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के साथ ही बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी. ऐसे में NCP, कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं को एहतियाती हिरासत में ले लिया गया है. सीमा विवाद का केंद्र बेलगावी शहर को छावनी में बदल दिया गया.