Karnataka Minister Audio Leak: कर्नाटक के एक मंत्री (JC Madhuswamy) का अपने ही सरकार के खिलाफ एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि 'हम सरकार चला नहीं रहे हैं, हम बस इसे मैनेज कर रहे हैं और अगले 7-8 महीने तक किसी तरह खींचना है'. यह जनाब हैं कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी. दिलचस्प यह है कि यह टिप्पणी उस वक्त वायरल हुई है जब सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही CM पद से हटाने की चर्चा चल रही है.
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस टिप्पणी की पुष्टि भी की है. उन्होंने कहा कि सब कुछ अच्छा है, कोई परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले में लोगों से बात करेंगे और मामले को सुलझाएंगे.
यह भी पढ़ें: 2002 Gujarat Riots : बिलकिस बानो गैंगरेप केस के सभी दोषी रिहा, गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत आए बाहर
वहीं प्रदेश के बोम्मई सरकार में मंत्री एसटी सोमशेखर (ST Somashekar) ने अपने सहयोगी कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली है. उन्होंने कहा कि अगर हम मैनेज कर रहे हैं तो उन्हें तुरंत कर्नाटक के कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बोम्मई की जमकर आलोचना हो रही है. विपक्ष का कहना है कि उनका राज्य पर से नियंत्रण खत्म हो चुका है. कर्नाटक में लगातार सांप्रदायिक घटनाए हो रही हैं.