Karnataka Politics: कांग्रेस में कर्नाटक के सीएम पद को लेकर चल रही चर्चा के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली जाने के लिए बेंगलुरु स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं. दिल्ली के लिए निकलने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा, कर्नाटक की जनता ने हमें बहुमत दिया है. कर्नाटक की जनता से किए वादे को पूरा करना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हमारी रोल माडल हैं. कांग्रेस सभी के लिए एक परिवार है. 2024 का चुनाव अगला चैलेंज है. आज हाईकमान से मिलने का प्लान है. पिछले दिनों नींद नहीं पूरी हो पा रही थी. आखिर में उन्होंने यहां तक कहा कि मैं पार्टी का हिस्सा हूं.
गौरतलब है कि सीएम पद लेकर कांग्रेस में चल रही चर्चा के बीच डीके शिवकुमार दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे. उधर, कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया पहले से दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस कर्नाटक में अगले मुख्यमंत्री का ऐलान आज यानी मंगलवार को कर सकती है.