Karnatak: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक है. लेकिन इससे पहले बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल, यहां पार्टी के एक विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के घर से करोडों का कैश मिलने के बाद राजनीतिक विरोध जमकर बढ़ने लगा है.
प्रदेश के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे भ्रष्टाचार का मुद्दा बना कर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है.
बता दें कि कर्नाटक लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने हाल ही में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर छापा मारकर 8 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी.