Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) वहां की जनता को धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा है कि यह चुनाव परिणाम भाजपा (BJP) के अंत की शुरूआत है और अगले साल के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा 100 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कर्नाटक में चुनाव जीत दर्ज करने वाले सभी नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा को उसके अहंकार और एजेंसी पॉलिटिक्स ने हराया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि अब तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हैं और भाजपा वहां से भी चुनाव हारेगी. आज देश के अधिकांश राज्यों में लोग डर कर जी रहे हैं. जिसमे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात प्रमुख राज्य हैं. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को वहां की जनता ने नकारा है.