कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बोम्मई सरकार ने ने अल्पसंख्यकों के लिए 4 फीसदी आरक्षण खत्म करने का फैसला किया है. धार्मिक अल्पसंख्यकों को अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत लाया जाएगा.
सीएम बोम्मई ने कहा कि अल्पसंख्यकों के चार फीसदी आरक्षण को वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा. वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के लिए पिछले साल ही बेलगावी विधानसभा सत्र के दौरान 2सी और 2डी की दो नई आरक्षण श्रेणियां बनाई गईं थीं. बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है और उससे पहले इस फैसले का आना अहम माना जा रहा है.