Karnataka Government oath Ceremony: सिद्धारमैया के सीएम पद की शपथ लेते ही कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई है. डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. साथ ही 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिनमें जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकिहोली, प्रियांक खरगे, रामालिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान का नाम शामिल है.
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की ताकत देखने को मिली. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत तमाम विपक्ष के बड़े नेता मंच पर दिखे. कांग्रेस के इस कदम को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ताकत के तौर पर देखा जा रहा है.