Praveen Nettaru Murder: भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के सदस्य प्रवीण नेत्तर (Praveen Nettaru) की हत्या के मामले तनाव लगातार बढता जा रहा है. बुधवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कई स्थानों पर भारी बवाल हो गया. उग्र भीड़ द्वारा पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस हत्या के विरोध में संघ परिवार ने बुधवार को पुत्तूर, कदबा और सुलिया तालुक में बंद का ऐलान किया है. बुधवार को नेत्तर का शव उनके गांव में लाया गया. इस मौके पर भारी भीड़ नजर आई.
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तर की मंगलवार की रात बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. प्रवीण की हत्या के खिलाफ बुधवार को कर्नाटक में कई जगह उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया.
कुछ जगहों से सरकारी बसों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं. यही नहीं बोलवार में पथराव की घटना में पुत्तूर से मंगलुरु जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है और सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश जारी किए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 27 जुलाई को कुछ हिस्सों में बंद का आह्वान किया लेकिन पुत्तूर असिस्टेंट कमिश्नर एम गिरीश नादन ने उन इलाकों में 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगा दिया है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण कन्नड़ के जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवाने ने पीटीआई को बताया कि जांच चल रही है लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिला है. हमलावरों के केरल से आने की संभावना पर अधिकारी ने कहा, ऐसा हो सकता है. हम विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं. भाजपा की दक्षिण कन्नड़ इकाई के अध्यक्ष सुदर्शन मूदबिदरी ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू संघ परिवार का सक्रिय सदस्य था, जिसने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई थी.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Origin: नए शोध ने खोली चीन की पोल, वुहान बाजार से निकले थे दो कोरोना वायरस, बड़ा खुलासा