'योगी मॉडल को कर्नाटक से उखाड़ फेकेंगे और अगर एक हजार मोदी भी आ जाएंगे, तो भी उनका मॉडल यहां काम नहीं करने वाला.' ये बात कही हैं कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने.
दरअसल, कर्नाटक की राजनीति में 'योगी मॉडल' की गूंज लगातार सुनाई दे रही है.
यही वजह है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उत्तर प्रदेश से जुड़ी बुलडोजर की खबरों का जिक्र करते हुए कर्नाटक सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'अगर वे उस कल्चर को कर्नाटक में लेकर आएंगे, तो BJP को राज्य से उखाड़कर बाहर फेंक दिया जाएगा.'
क्या योगी मॉडल विवाद?
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या का जिक्र करते हुए गुरुवार को कहा था कि अगर स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के ''योगी मॉडल'' को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा.