Bharat Ratna: मोदी सरकार ने भारत रत्न का ऐलान कर दिया है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. बता दें कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें मरणोपरांत ये पुरस्कार दिया जाएगा. 24 जनवरी को ठाकुर की जयंती है.
'जननायक' के रूप में मशहूर कर्पूरी ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था.
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर की बुधवार 24 जनवरी को होने वाली 100वीं जन्म जयंती से पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है.
कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने इसपर खुशी जताते हुए कहा कि 35 साल की तपस्या का फल मिला है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी इस ऐलान को लेकर खुशी जताई है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी के जरिए ये अच्छा काम हुआ है. ये देश के मसीहा का मान है.
Cash for Query Case: महुआ मोइत्रा की फिर बढ़ने वाली हैं मुश्किलें! CBI ने उठाया ये कदम