JDU ने मंगलवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों (national office bearers) के नामों की घोषणा की जिसमें 22 महासचिव (General Secretary) और 7 सचिव (Secretary) शामिल हैं. JDU ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए केसी त्यागी (KC Tyagi) की छुट्टी कर दी है जो पार्टी के वरिष्ठ महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokeperson) की कमान संभाल रहे थे.
Manish sisodia: मनीष की जमानत का CBI ने किया विरोध, कहा- नष्ट कर सकते हैं सबूत!
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की जिसमें केसी त्यागी का नाम ना होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. माना जा रहा है कि नए पदाधिकारियों की इस लिस्ट के कई खास मायने हैं क्योंकि 2024 के आम चुनावों से पहले पार्टी ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है वहीं 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव भी होने हैं.