'Kejriwal Anthem Singer become Minister': पंजाब में 'केजरीवाल एंथम' गाने वाली सिंगर और आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान पर भगवंत मान सरकार मेहरबान हुई है. खरड़ से विधायक अनमोल को मंत्री पद से नवाजा गया है. इस तरह से भगवंत मान की कैबिनेट में वे दूसरी महिला हैं. तीन महीने पहले सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में पांच नए मंत्री बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें| Watch Video: Moosewala को मारने के बाद हत्यारों ने कार में मनाया जश्न, हाथों में लहराये हथियार
सोमवार को कुल कितने विधायकों को मंत्रीपद मिला है. आइए जानते हैं-