Arvind Kejriwal: CBI द्वारा शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का दावा है कि केस में ज्यादातर CBI अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे, लेकिन वे ऊपर से पड़ रहे राजनीतिक दबाव की वजह से मजबूर थे.
CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट कर ये दावा किया. उन्होंने लिखा- ''मुझे जानकारी मिली है कि CBI के ज्यादातर अधिकारी मनीष को अरेस्ट किए जाने के विरोध में थे. वे सभी उनका बेहद सम्मान करते थे और उनके पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है, लेकिन सभी राजनीतिक दबाव के आगे मजबूर थे और राजनीतिक आकाओं की बात उन्हें माननी ही पड़ी.
बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में CBI ने रविवार को करीब 9 घंटे चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.