Kejriwal on The Kashmir Files: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की खिल्ली उड़ाई. उन्होंने Kashmir Files को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 साल केंद्र सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब उस प्रधानमंत्री ने 8 साल में कोई काम नहीं किया. 8 साल खराब कर दिए. बताओ विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़ रह है बचा लो बचा लो ...
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी The kashmir Files का प्रमोशन बंद करे. बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री करवाने की बात कर रहे हैं. जबकि फिल्म निर्देशक कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गए हैं. अगर वाकई निर्देशक लोगों को कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाना चाहते हैं तो वह फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें. पूरा भारत इसे देख लेगा.
केजरीवाल ने आगे कहा, 'मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भेड़ बकरी की तरह हांक रखा है. हिटलर भी अपने चमचों को नौकरी देता था लेकिन आपलोगों को मोदी जी ने क्या दिया? आपके बच्चों को नौकरी भी तो नहीं दिलाई. इन्होंने आपके लिए क्या किया है अब तक? आखिरकार केजरीवाल ही आपके भी काम आया. आपको भी फ्री बिजली मिल गई.'
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का न्योता देते हुए कहा कि आप सभी मेरी पार्टी ज्वाइन कर लो. आपको हमारी पार्टी में इज्जत मिलेगी, मान-सम्मान मिलेगा. अगर आप अच्छे आदमी हैं तो The kashmir Files का प्रमोशन करना बंद कर दीजिए.