दिल्ली (Delhi)में जारी सियासी उठापटक के बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal govt)ने आज विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक सदन इस बात पर चर्चा करेगा कि कुछ ताकतें दिल्ली सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के खिलाफ माहौल तैयार कर रही हैं. इसके अलावा AAP विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त करने का मामला भी सदन में उठ सकता है.
ये भी देखे :सोनाली फोगाट की मौत का सच क्या? पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया
एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक-बीजेपी
दिल्ली विधानसभा का यह विशेष सत्र सरकार की आबकारी नीति (Liquor Policy Case), केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीजेपी (BJP) पर उसके विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोपों के बीच बुलाया गया है. उधर विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा को 'राजनीतिक अखाड़ा' बना दिया है. उन्होंने कहा कि 'एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक बनाना है.'
कांग्रेस ने भी बोला हमला
वहीं कांग्रेस (Congress) का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) को सदन के विशेष सत्र में 'शराब घोटाले को लेकर झूठ बोलने पर' माफी मांगनी चाहिए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने कहा, 'शराब घोटाले पर सच्चाई सामने लाने के लिए श्वेत पत्र लाने पर विशेष सत्र में फैसला लेना चाहिए.'
ये भी पढ़े :Kejriwal का दावा, BJP आप के विधायकों को खरीदने के लिए खर्च कर रही है 800 करोड़