Arvind Kejriwal govt spent ₹ 25 crore on lawyers : दिल्ली में शराब घोटाले की वजह से राजस्व पर भारी भरकम बोझ पड़ रहा है. 2020-21 में आबकारी विभाग (Excise Department) के तहत वकीलों का खर्च जहां शून्य था वहीं 2021-22 और 2022-23 में स्पेशल वकीलों को 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
ज्यादातर भुगतान शराब घोटाले (liquor scam) से जुड़े केसों में पैरवी के लिए किया गया है. समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स ने ये खबर छापी है.
बता दें कि दिल्ली सरकार अब शराब घोटाले को रद्द कर चुकी है. CBI-ED इसकी जांच में जुटी हुई हैं.
सरकारी दस्तावेज बताते हैं कि बीते 18 महीने में वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Senior advocate and Congress leader Abhishek Manu Singhvi) को ही अकेले 18.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
वहीं, वकील राहुल मेहरा को 28 महीनों में 5.30 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
ये भी देखें- How AAP Win Delhi MCD Elections 2022: MCD में कैसे जीती अरविंद केजरीवाल की AAP? जानें 5 बड़ी वजहें