दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी (pm modi) को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम जनता के टैक्स (tax) के पैसे से अपने अमीर उद्योगपति दोस्तों के कर्ज को माफ कर रही है.
इसे भी देखें: PM modi attacks Arvind Kejriwal: रेवड़ी कल्चर पर पीएम का तंज बोले- कोई Petrol भी दे सकता है Free
'अमीर उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही मोदी सरकार'
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार अपने अमीर उद्योगपति दोस्तों का करोड़ों का कर्जा माफ नहीं करती तो आज उसे गरीबों के खाने-पीने की छोटी-मोटी चीजों पर टैक्स लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इतना ही नहीं केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने बड़े उद्योगपति दोस्तों का 10 लाख करोड़ रुपये का टैक्स भी माफ किया है.
केंद्र सरकार देश को कंगाल कर रही है-केजरीवाल
केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 में केंद्र सरकार का बजट 20 लाख करोड़ था, आज 40 लाख करोड़ है. ऐसे में ये पैसा कहां जा रहा है ? केजरीवाल ने कहा कि सरकारी रुपयों से केंद्र सरकार सिर्फ अपने अमीर दोस्तों का कर्जा माफ कर रही है. केजरीवाल ने सवाल पूछा किया ये देश चंद लोगों के लिए चल रहा है अगर ऐसा ही रहा तो देश कंगाल हो जाएगा.