Arvind kejriwal PC : दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor policy) में आरोपो का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal)ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि 'BJP चिल्लाकर- चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है. सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? ED और CBI ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ED के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के सिर्फ 3 IMEI नंबर लिखें हैं.
Asad Encounter: भतीजे असद के एनकाउंटर पर चाचा अशरफ ने कहा, 'अल्लाह की चीज थी...
केजरीवाल यहीं नहीं रुके ED और CBI को घेरते हुए केजरीवाल ने कहा 'ED और CBI ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की जा रही है. अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए CM बोले 'मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.'