ED के समन पर सोमवार को पेश ना होकर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "समन गैरकानूनी है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं." अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है और उसके बाद वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी ED के समन और केजरीवाल की पेशी पर प्रतिक्रिया दी. सौरभ भारद्वाज बोले, "मुख्यमंत्री ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ED को जो सवाल पूछने है वे पूछ लें... लेकिन अगर इनके मन में कोई षडयंत्र है तो ED इसके लिए जरूर कोई बहाने बनाएगी... मुख्यमंत्री सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं."
बता दें कि कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने दावा किया है कि इस घोटाले के तार सीएम केजरीवाल से जुड़े हैं जबकि केजरीवाल ने ईडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि, "शराब घोटाला कुछ है ही नहीं."
Delhi Excise Policy Case: ED के आठवें समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, खुद मांगी ये तारीख