Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सालों से भाजपा के गढ़ रहे गुजरात में अपनी पार्टी की जीत (5 Seat won in gujarat) को ''अभूतपूर्व सफलता'' करार दिया और कहा कि वहां पांच सीटें जीतना ''बैल दुहने'' (bull milking) जितना मुश्किल था. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National executive of the party) और राष्ट्रीय परिषद की बैठक (national council meeting) को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे यकीन है कि आम आदमी पार्टी 2027 तक गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटा देगी और वहां अपनी सरकार बनाएगी.
आपको बता दें कि हाल ही में हुए गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की 5 विधानसभा सीटों के साथ 13 फीसदी वोट शेयर हासिल किया है.
गूगल मैप की मदद से चाची के 10 टुकड़ों को ठिकाने लगाया, शातिर और साइको निकला इंजीनियर भतीजा