दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का एक वीडियो शेयर कर BJP ने निशाना साधा है. वीडियो में राजेंद्र पाल हिंदू देवी-देवताओं का बहिष्कार (Rajendra Gautam Boycott of Hindu Gods) करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बौद्ध महासभा (Buddhist Mahasabha) में लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण समेत हिंदू के सभी देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने और इनकी कभी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई. BJP ने केजरीवाल के मंत्री पर हिंदुओं के इष्ट देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
Karnataka News: बीदर के 562 साल पुराने मस्जिद में जबरदस्ती घुसकर की पूजा, 9 लोगों पर केस, 4 गिरफ्तार
देशद्रोही है बीजेपी- राजेंद्र पाल गौतम
इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र पाल गौतम की सफाई भी सामने आई. उन्होंने कहा कि हमने 22 प्रतिज्ञाएं ली हैं, जिसमें शराब नहीं पियूंगा, व्यभिचार नहीं करूंगा, नशा नहीं करूंगा, हिंसा नहीं करूंगा और मानवता को ही सबसे बड़ा धर्म मानूंगा. जो लोग भारत से प्यार करते हैं उसमें 22 प्रतिज्ञा है. भारत का संविधान (The constitution of India) सबको अपने धर्म को मानने की आजादी देते हैं. इस दौरान राजेंद्र गौतम ने BJP को देशद्रोही तक कह दिया.
नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, जानें किसे मिला यह अवॉर्ड?
राजेंद्र गौतम के खिलाफ शिकायत
राजेंद्र गौतम के खिलाफ शिकायत दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP Delhi President Adesh Gupta) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ शिकायत की है. दोनों नेताओं पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं, जय श्री कृष्ण का जाप करने लगते हैं और उनके मंत्री हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं.