Kejriwal Bail: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राहत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपये के बेल बांड पर जमानत दे दी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल के लिए जेल से बाहर आने की ये राह इतनी आसान नहीं होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED रॉउज एवन्यू कोर्ट से मिली अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती देने जा रही है. ED केजरीवाल की ज़मानत रद्द करने की अर्जी दायर करने के साथ जल्द सुनवाई की मांग करेंगी.
AAP में जश्न का माहौल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने की खबर जैसे ही राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर आई तो पूरी पार्टी जश्न में डूब गई. केजरीवाल के घर के बाहर पटाखें फोड़े जाने लगे. वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ा. बता दें कि केजरीवाल कल जेल से बाहर आ सकते हैं. वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी केजरीवाल की जमानत पर खुशी जाहिर की.
'केजरीवाल का आना लोकतंत्र को मजबूती देगा'
राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूती देगा और जनता के लिए आज बहुत खुशी का दिन है...इस खबर को सुनकर हम सब उत्साहित हैं.'
ये भी पढ़ें: Kejriwal को बेल मिलने से गदगद हुई AAP, फोड़े जा रहे पटाखे...संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने कही ये बड़ी बात