Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने खालिस्तान समर्थक अमतृपाल सिंह (Amritpal Singh) पर हो रही कार्रवाई पर कहा है कि जो लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे वे डर के मारे भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी.
केजरीवाल की टिप्पणी अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आई है. डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में थे. यहीं पर खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई शुरू हुई थी.
वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में जो भी शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की.’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी कीमत पर माहौल खराब नहीं होने देंगे.’
ये भी देखें- Yamuna River: केजरीवाल फिर बोले- '2025 चुनाव से पहले साफ हो जाएगी यमुना, खुद लगाउंगा डुबकी...'