Kejriwal-Mamta Meet: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोलकाता पहुंचकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की. ये मुलाकात राज्य सचिवालय नबान्न में हुई. जहां केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे.
मिशन 2024 के लिए केजरीवाल और ममता की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं हाल ही में केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटकर केजरीवाल सरकार को झटका दिया है. इस मुद्दे पर भी सीएम केजरीवाल विपक्षी नेताओं को इकट्ठा कर रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia News : मनीष सिसोदिया का गर्दन पकड़कर पेशी पर ले जाते दिखी पुलिस...1 जून तक रहेंगे जेल में